विश्व साक्षरता दिवस

आज दिनांक 08.09.2025 को राजकीय महाविद्यालय श्री नयना देवी जी में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच साक्षरता के महत्व को बढ़ावा देना और समाज में शिक्षा की अलख जगाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्याम लाल द्वारा की गई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो. साक्षी रही। उन्होंने साक्षरता को मानव विकास और राष्ट्र निर्माण का एक अनिवार्य अंग बताया। इस अवसर पर, कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर एक साक्षरता शपथ ली। इस शपथ में उन्होंने अपने आसपास के कम पढ़े-लिखे लोगों को शिक्षा देने और उन्हें जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि कॉलेज जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में एक साक्षरता अभियान शुरू करेगा, जिसमें छात्र स्वयंसेवक के रूप में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रो. अजय चौहान तथा अधीक्षक विजय जमवाल कार्यालय भी उपस्थित रहे।

Hindi Diwas

दिनांक 11 से 12-09-2025 के राजकीय महाविद्यालय श्री नयना देवी जी में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्याम लाल द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदय के व्याखयान से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के प्रति जागरूक किया तथा कहा कि भारतीय संस्कृति और भाषा के समृद्ध इतिहास को मनाने के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को 'हिन्दी दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय परिसर में भाषण, निबंध लेखन, कविता वाचन, पोस्टर मेकींग, नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में कला एवं वाणिज्य के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. पंकज कुमार, प्रो. सुभाष, डाॅ. अजय कुमार, प्रो.साक्षी मेहता, अधीक्षक विजय जमवाल तथा कार्यालय सहायक विकाश शर्मा भी उपस्थित रहे।

Anti-Drug, HIV & AIDS Awareness Program

National Sports Day

Plantation-Day: